मेरठ: जिला पुलिस को उस समय बढ़ी सफलता हाथ लगी जब उसने 6 शातिर पेड़ चोरों को गिरफ्तार कर लिया. ये चोर सरकारी पेड़ों को काटकर उन्हें हरियाणा में ले जाकर बेच देते थे. पुलिस ने इनके पास से पेड़ काटने वाले औजार, तमंचा और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है.
मेरठ: सरकारी पेड़ चुराने वाले अनोखे चोर गिरफ्तार - police arrested 6 thieves
पुलिस ने पेड़ काटने वाले 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. रात के समय में सरकारी और कीमती पेड़ों को निशाना बनाते थे.
पुलिस ने जानी क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो कि सुनसान इलाके में रात के समय जाकर पहले तो सरकारी और कीमती पेड़ को काटकर हरियाणा के गोहाना की मंडी में ले जाकर बेच दिया करते थे. पुलिस के अनुसार आरोपियों को प्रत्येक पेड़ के 25 से ₹30000 मिलते थे. ये शातिर चोर विशेषकर लिपस्टिक जामुन शीशम के पेड़ को ही निशाना बनाते थे.
हालांकि शातिर गिरोह के 2 सदस्य मौके से भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बोलेरो पिकप गाड़ी, दो आदत तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो कुल्हाड़ी बरामद की है.