मेरठ:जिले में डीजीपी के निर्देश पर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान चोरी के 125 वाहन पकड़े गए हैं. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 54 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 14 अवैध तमंचे भी बरामद किये हैं.
जिले में चलाया गया विशेष वाहन चेकिंग अभियान. - जिले में पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया है.
- पुलिस ने इस दौरान चोरी के 125 वाहन पकड़े हैं.
- साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 54 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
इस मामले पर एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर जिले में पिछले 24 घंटे में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब सात हजार वाहनों की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान 125 वाहन चोरी के निकले हैं. बरामद वाहनों में बाइकों की संख्या सबसे अधिक है. साथ ही कहा कि पकड़े गए वाहन चोरों में कुछ शातिर किस्म के वाहन चोर भी शामिल है. पूछताछ के बाद इनसे कुछ और जानकारी सामने आएगी. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि इनमें से कुछ वाहन चोर दूसरे जिलों से वाहन चोरी कर उन्हें बेचने का काम कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें: रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन