मेरठ: जिले के मेरठ-बुलंदशहर हाई-वे पर लालपुर के पास बड़े पैमाने पर अवैध तेल का कारोबार करते हुए पकड़ा गया है. पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में पेट्रोल-डीजल बरामद किया है. क्षेत्रीय निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी गई है. उनके आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, थाना अध्यक्ष ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि लालपुर स्थित कृष्णा ढाबे के समीप लालपुर निवासी विनोद के अहाते में अवैध काले तेल का गोदाम बना हुआ है, जिसकी सूचना जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को दी गई. जिलाधिकारी के आदेश पर क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक योगेंद्र सिंह, आपूर्ति निरीक्षक दिव्या श्रीवास्तव, दिनेश चंद और थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे की टीम ने रविवार देर रात गोदाम पर छापा मारा. इसमें 9 ड्रम प्लास्टिक, 6 लोहे के ड्रम, करीब 700 लीटर मिश्रित तेल जिसमें डीजल-पेट्रोल भरा हुआ था बरामद किया है.