मेरठ: लिसाड़ीगेट क्षेत्र में बुधवार शाम 3 बच्चियों की हालत बिगड़ गई. बताया गया है कि बच्चियों को जहरीला पदार्थ या केमिकल दिया गया है. तीनों बच्ची घर में चारपाई पर बेसुध हालत में मिली. सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
थाना पुलिस के अनुसार दरअसल लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र(Lisadigate Police Station Area) के आजाद नगर निवासी फजलुदीन मजदूरी करता है. बुधवार को वह काम पर गया हुआ था. वहीं घर पर तीनों बेटी सोफिया, मुस्कान , फरहाना थीं. बच्चियों की मां समा भी बाहर गई हुई थी. शाम को तीनों बेटियों की हालत अचानक से बिगड़ गई. परिजन जब घर लौटे तो तीनों चारपाई पर बेसुध हातल में पड़ी हुई थी. पड़ोस की महिला जब तीनों बच्चियों को ऐसे हालात में पड़े देखा तो उसने शोर मचाया, जिससे आस-पड़ोस को लोग इकट्ठा हो गए.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज हो रहा है. कुछ लोगों ने परिवार के किसी सदस्य पर बच्चियों को जहरीला पदार्थ देने की आशंका जताई है. वहीं, इस घटनाक्रम में मां की संदिग्ध भूमिका है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर आगे कार्रवाई कर रही है.