उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Meerut News : कवयित्री अनामिका अंबर जैन के हेल्पर ने मुस्लिम युवती से किया प्रेम विवाह, अब जान का खतरा - Meerut latest news

बाबा गीत फेम कवयित्री डॉ. अनामिका अंबर जैन के होम हेल्पर की पुलिस के द्वारा सुनवाई नहीं की गई. इसके बाद कवयित्री के पति ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि हेल्पर ने एक मुस्लिम लड़की से शादी की है.

etv bharat
अनामिका अंबर जैन का होम हेल्पर

By

Published : Jan 20, 2023, 8:41 AM IST

Updated : Jan 20, 2023, 9:52 AM IST

शाहीन से शालू बनी युवती

मेरठःकवयित्री अनामिका अंबर जैन के घर में बतौर हेल्पर कार्यरत शख्स और उसकी पत्नी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. इस मामले में वह थाने भी गए, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. कवयित्री के पति कवि सौरभ जैन ने उनकी सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. बता दें कि कवयित्री के हेल्पर ने बीते दिनों मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह किया है.

दरअसल, मशहूर कवयित्री डॉक्टर अनामिका अंबर जैन के होम हेल्पर ने बीते दिनों एक मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था. अब दोनों को जान का खतरा सता रहा है. दोनों ने थाने में जाकर अपनी फरियाद सुनाई, तो उन्हें वहां से चलता कर दिया गया. इसके बाद देर रात को कवियत्री अनामिका अंबर जैन के पति सौरभ जैन सुमन भी दोबारा उनके साथ थाने पर पहुंचे. कवि सौरभ जैन सुमन का आरोप है कि पुलिस के व्यवहार से वह बेहद व्यथित हैं.

सोशल मीडिया के जरिए मांगी मदद
पुलिस की कार्यशैली से तंग आकर उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और उन्होंने अंत में परेशान होकर नवदंपति की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी. कवयित्री के पति सौरभ जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, साजवादी पार्टी समेत आईजी मेरठ रेंज, मेरठ सांसद, यूपी पुलिस और मेरठ पुलिस से इस मामले में संज्ञान लेने की गुहार लगाई है.

यह है मामला
गौरतलब है कि रेलवे रोड थाना क्षेत्र निवासी साजन अतवाल उर्फ संजू नामक युवक कवयित्री के यहां बीते 15 साल से बतौर हेल्पर कार्यरत है. साजन ने 11 जनवरी को सदर बाजार निवासी शाहीन पुत्री मोहम्मद रहीस से प्रेमविवाह कर लिया था. अब उनका आरोप है कि शादी के बाद से नवदंपति को जान का खतरा सता रहा है.

दोनों का आरोप है कि एक गैर संप्रदाय के युवक से शादी करने के कारण परिवर्तित नाम शालू के परिवार में काफी रोष व्याप्त है. बता दें कि युवक-युवती दोनों 8 जनवरी को अचानक कहीं चले गए थे. दोनों का कहना है कि वह दोनों बालिग हैं और उन्होंने मर्जी से, सोच-समझकर शादी की है

शाहीन ने घर में बताई थी इच्छा
साजन ने बताया कि दोनों ने पहले परिवार में अपनी शादी के लिए कहा था, लेकिन जैसे युवती शाहीन ने अपने घर में बताया कि वह हिंदू लड़के से प्रेम करती है और दोनों शादी करना चाहते हैं. इसके बाद युवती के परिजनों ने काफी विरोध किया था. युवती का आरोप है की परिजन साजन को और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

8 जनवरी को घर से गायब हो गए थे दोनों
दोनों ने बताया कि जब परिजनों ने उनकी बात नहीं मानी तो मजबूरी में दोनों 8 जनवरी को घर से चले गए और शादी कर ली. तभी से युवती के परिजन युवक साजन के जानी दुश्मन हो गए हैं. साजन ने बताया कि युवती के परिजन साजन को खोजते हुए उसके घर रेलवे रोड भी पहुंचे. वहां परिजनों को भी धमकी देकर गए. नवविवाहिता का कहना है कि उसके पति को उसके परिवारीजन जान से भी मार सकते है.

आर्य समाज मंदिर में की है दोनों ने शादी
शादी के बाद इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया. नाम शाहीन से शालू रख लिया. दोनों मेरठ अपने परिवार से मिलने रेलवे रोड पहुंचे. घर पहुंचने पर साजन को परिजनों ने बताया कि युवती के परिवार वाले उसे मारना चाहते हैं. उसे खोज रहे हैं. वो हमारे घर तक आए और धमकी देकर गए हैं. इसके बाद युवक साजन और शालू दोनों रेलवे रोड थाना अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. युगल ने थाने पर पुलिस से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन उनकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी.

नवदंपति ने थाने के बाहर बनाई वीडियो
नवदंपित ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जिसमें साजन की नवविवाहिता परिवर्तित नाम शालू ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है और उसे अपने परिवार वालों से जान का खतरा है. उन्होंने बताया कि थाने में भी उनसे पुलिस ने दुर्व्यवहार किया और थाने में कह दिया कि यहां कुछ नहीं होगा.

पुलिस नहीं कर रही थी पहले सहयोग
इसके बाद सौरभ जैन दंपत्ति के साथ सदर थाना शिकायत लेकर पहुंचे. कवि सौरभ जैन का आरोप है कि थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर राजेश ने उनकी तहरीर लेने से इंकार कर दिया. उनका आरोप है कि साथ ही पीड़िता और साथ आए लोगों को मदद देने की बजाए दुर्व्यवहार कर थाने से बाहर जाने को कह दिया दिया गया. कवि सौरभ जैन ने सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन लोगों से इंसाफ की गुहार लगाई है. कवि सौरभ जैन सुमन ने पुलिस के व्यवहार और इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को भी भेज दिया गया.

सोशल मीडिया पर किरकिरी के बाद जागी मेरठ पुलिस
सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद पुलिस हरकत में भी दिखी. पुलिस एक्टिव होकर मामले का संज्ञान अब लेने की बात कर रही है. पुलिस ने सौरभ सुमन को फोन कर पीड़िता को तत्काल तहरीर देने को कहा बल्कि पुलिस की तरफ से पूरी सुरक्षा का आश्वासन भी दिया गया है. सौरभ सुमन का आरोप है कि रात लगभग 10.30 बजे लड़की के परिजन उसके पति साजन के घर पहुंचकर मारपीट करके आए हैं.

पढ़ेंः Aligarh News : 12 वीं पास निकला पति तो पत्नी ने मांगा तलाक, दो साल पहले की थी लव मैरिज

Last Updated : Jan 20, 2023, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details