उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खिलाड़ियों की नर्सरी मेरठ को मिली बड़ी सौगात, एस्ट्रोटर्फ पर प्लेयर्स सीखेंगे हॉकी का हुनर

खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत मेरठ में हॉकी प्लेयर्स के लिए कैलाश प्रकाश स्टेडियम में एस्टोटार्फ बनकर तैयार हो गया है. अब यहां न सिर्फ जिला स्तरीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी मैचों का आयोजन होगा.

मेरठ खिलाड़ी.
मेरठ खिलाड़ी.

By

Published : Nov 24, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 7:59 PM IST

मेरठ:शुक्रवार को पश्चिमी यूपी को एक और बड़ी सौगात मिल गई है. खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में हॉकी प्लेयर्स के लिए अब एस्टोटार्फ बन कर तैयार हो गया है और अब यहां न सिर्फ जिला स्तरीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हॉकी के मैचों का आयोजन हो सकेगा. ये पश्चिमी यूपी का तीसरा मैदान है जहां एस्टोटर्फ बिछाया गया है.

एस्ट्रोटर्फ के बारे में जानकारी देते संवाददाता.

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेरठ को गुरुवार सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम यानी एस्टोटर्फ की सौगात मिल ही गई. खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बनकर तैयार हुए इस एस्टोटार्फ मैदान का आज सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और डीएम दीपक मीणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक अमित अग्रवाल ने खुद सबसे पहले हॉकी खेलकर मैदान की गुणवत्ता को भी परखा. इस मौके पर एक उद्घाटन मैच भी खेला गया. इस मैच में मौके पर मौजूद रहे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर मैच शुरू करवाया. सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जो मेरठ को एस्टोटर्फ हॉकी मैदान की सौगात मिली है, उससे खिलाड़ियों को अपने खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा.

कमिश्नर ने कहा कि अब कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल इस मैदान पर खेले जा सकेंगे, जिससे मेरठ की छवि खेलो के क्षेत्र में और आगे बढ़ेगी. करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए एस्टोटर्फ की सौगात मिलने के बाद अब यहां हॉकी के खिलाड़ियों की संख्या बढ़ना भी लाजिमी है.

गौरतलब है कि अब से पहले सपा शासनकाल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर और सैफई में ही एस्टोटर्फ युक्त ग्राउंड था. जबकि अब मेरठ भी ये सौगात मिलने से हॉकी प्लेयर्स के लिए ये वरदान सरीखा साबित होगा. गौरतलब है इस नई शुरुआत से अब हॉकी खिलाड़ियों में विशेषकर बेहद उत्साह है.

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत मेरठ को एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान कैलाश प्रकाश स्टेडियम में बनाया गया है, जिसकी लागत करीब 5 करोड़ 37 लाख 71 हजार रुपये है. 25 जून 2018 को मैदान बनना शुरू हुआ था. जहां मार्च 2019 में इसका कार्य पूर्ण होना था. विभाग की ओर से तारीख पर तारीख दी जा रही थीं आज आखिर वो दिन आ गया जब इस मैदान का लोकार्पण हो गया.

इसे भी पढे़ं-प्रयागराज में एस्ट्रोटर्फ पर प्लेयर्स सीखेंगे हॉकी का हुनर

Last Updated : Nov 24, 2022, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details