मेरठ:शुक्रवार को पश्चिमी यूपी को एक और बड़ी सौगात मिल गई है. खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में हॉकी प्लेयर्स के लिए अब एस्टोटार्फ बन कर तैयार हो गया है और अब यहां न सिर्फ जिला स्तरीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हॉकी के मैचों का आयोजन हो सकेगा. ये पश्चिमी यूपी का तीसरा मैदान है जहां एस्टोटर्फ बिछाया गया है.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेरठ को गुरुवार सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम यानी एस्टोटर्फ की सौगात मिल ही गई. खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बनकर तैयार हुए इस एस्टोटार्फ मैदान का आज सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और डीएम दीपक मीणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक अमित अग्रवाल ने खुद सबसे पहले हॉकी खेलकर मैदान की गुणवत्ता को भी परखा. इस मौके पर एक उद्घाटन मैच भी खेला गया. इस मैच में मौके पर मौजूद रहे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर मैच शुरू करवाया. सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जो मेरठ को एस्टोटर्फ हॉकी मैदान की सौगात मिली है, उससे खिलाड़ियों को अपने खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा.