मेरठ:इन दिनों दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी में प्रदूषण का स्मॉग छाया हुआ है. कई स्थानों पर स्मॉग का असर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए कई प्रभावित जिलों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके. ऐसे में प्रदूषण को कम करने के लिए घर आंगन में मौजूद पेड़-पौधे भी सहायक साबित होते हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि घर के अंदर या बाहर गमलों में लगे पौधे भी वातावरण को साफ करने में मदद करते हैं. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश कुमार सेंगर का कहना है कि जिस तरह से इस समय वातावरण में हवा विषैली हो रही है, वह मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. उन्होंने बताया कि घर के आसपास के वातावरण को शुद्ध करने में घर के आंगन और गमलों आदि में लगाए गए पेड़-पौधे काफी सहायक साबित होते हैं. ऐसी कई प्रजाति के पेड़-पौधे हैं जो वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड सोख कर शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं. इन पौधों में रबर प्लांट, मनी प्लांट आदि मुख्य हैं. इसके अलावा फूलों वाले पौधे भी साफ ऑक्सीजन देने का काम करते हैं.