उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के कार्ड पर नेताओं की तस्वीर...पढ़िए पूरी खबर

चुनावी मौसम में शादी का कार्ड भी चुनावी रंग में नजर आ रहा है. मेरठ के एक शख्स ने बेटे की शादी के कार्ड पर नेताओं की तस्वीर छपवाई है. उनका यह कार्ड इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. पढ़िए यह स्पेशल रिपोर्ट...

शादी के कार्ड पर नेताओं की तस्वीर.
शादी के कार्ड पर नेताओं की तस्वीर.

By

Published : Nov 26, 2021, 9:45 PM IST

मेरठः जिले के रजपुरा गांव के श्रवणकुमार पेशे से किसान और व्यवसायी हैं. चौधरी चरण सिंह समेत सपा के नेताओं से उनका खासा लगाव है. शायद यही वजह है कि उन्होंने बेटे कुलदीप की शादी के कार्ड को सपा के रंग में तैयार कराया.

यह कार्ड सपा के झंडे के लाल और हरे रंग में तैयार कराया गया है. कार्ड के मुख पृष्ठ पर देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहीद मंजूर की फ़ोटो लगी है.

कार्ड में छपी नेताओं की तस्वीर.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में श्रवण कुमार ने बताया कि देश के पीएम रहे चौधरी चरण सिंह की ईमानदारी व सादगी उन्हें बेहद पसन्द हैं. वह उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं.

चुनावी मौसम में शादी के कार्ड का रंग भी बदल गया.

यहीं नहीं समाजवादी पार्टी भी उन्हें काफी पसंद है. खासकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी पसंद हैं. इस वजह से सपा से उनकी काफी नजदीकी है.

इसके अलावा पश्चिमी यूपी में मुस्लिम नेताओं में उन्हें शाहिद मंजूर बेहद शालीन लगते हैं. शाहीद मंजूर की हाज़िर जवाबी व बेबाकी उन्हें प्रभावित करती है. यही नहीं वह तत्परता से गरीबों की मदद में जुटे रहते हैं. इसी वजह से इन तीनों नेताओं की फोटो कार्ड पर छपवाई है.

वह बताते हैं कि पिछले दिनों बेटे की शादी से पहले जब यह कार्ड भेजे गए तो लोगों ने काफी पसंद किए. 2020 में भी उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी तब भी उन्होंने पसंदीदा राजनेताओं की तस्वीर शादी के कार्ड पर प्रमुखता से छपवाई थी.

ये भी पढ़ेंः चाचा शिवपाल का भतीजे अखिलेश को दस दिन का अल्टीमेटम...नहीं दी हरी झंडी तो करेंगे धमाका

वह कहते हैं कि इस तरह के कार्ड छपवाने से दो फायदे हैं. एक तो मांगलिक कार्यक्रम हो जाता है दूसरा इसी बहाने प्रचार भी हो जाता है.



उधर, इस बारे में पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहीद मंजूर कहते हैं कि श्रवण सपा से काफी जुड़ाव मानते हैं. यह अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details