मेरठ:पुलिस बेहतर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कर रही है वहीं मवाना खुर्द क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक अधेड़ को युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर अधेड़ ने युवक को थप्पड़ मारा था. नाराज होकर युवक ने गोली मार दी. वहीं अस्पताल में भर्ती अधेड़ की हालत अब ठीक बताई जा रही है.
मेरठ: मामूली कहासुनी में युवक ने अधेड़ को मारी गोली, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - मेरठ एसपी अविनाश पांडे
उत्त्तर प्रदेश के मेरठ में मामूली कहासुनी को लेकर युवक ने अधेड़ को गोली मार दी. पेट में गोली लगने से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.
मामूली कहासुनी में अधेड़ को युवक ने गोली मारकर किया घायल
जानें क्या था पूरा मामला-
- मवाना थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर एक युवक ने अधेड़ को गोली मार दी है.
- पड़ोस में रहने वाले युवक कल्लू त्यागी और एक अधेड़ के बीच बहस हो गई थी.
- अधेड़ ने युवक को थप्पड़ मारा था. आक्रोश में आकर युवक ने गोली मार दी.
- वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अधेड़ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
आपस में कहासुनी को लेकर पड़ोस के रहने वाले कल्लू नाम के युवक ने एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. इन लोगों की कई बार आपस में कहासुनी हो चुकी है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा है और अब खतरे की कोई बात नहीं है. दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.
-अविनाश पांडे, एसपी देहात