मेरठः एक शख्स ने शराब के नशे में खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा लिया. जब तक लोग उसे बचाने पहुंचते करीब 80 फीसदी जल चुका था. अजय नाम के इस शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि युवक काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था. जिसकी वजह से उसने शराब के नशे में ऐसा कदम उठाया है. ये मामला मेरठ के टीपीनगर थाना इलाके का है.
मानसिक तनाव में आकर शख्स ने खुद को जलाया, हालत गंभीर
मेरठ के थाना टीपीनगर इलाके में एक युवक ने शराब के नशे में खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता वो 80 फीसदी जल चुका था.
शराब के नशे में लगाई खुद को आग
थाना टीपी नगर इलाके के रोहटा रोड के हरदेव सिटी निवासी अजय पुत्र पुनीत पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था. गुरुवार की देर शाम अजय शराब पीकर घर पहुंचा. जहां उसने शराब के नशे में घर के बाहर खड़े होकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया. इसके बाद खुद को आग लगा ली. पेट्रोल की वजह से शरीर में आग की लपटे उठने लगी. अजय के चीख पुकार सुन परिजन जब बाहर आये तो सामने की तस्वीर देख उनके पैरों की नीचे से जमीन खिसक गयी. हालांकि पड़ोसियों ने आग बुझा दी. लेकिन तब तक वो 80 फीसदी जल चुका था.
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
अजय के खुदकुशी की कोशिश के बाद पड़ोसियों ने ने डायल 112 पर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद टीपी नगर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अजय को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. थाना टीपी नगर प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि अजय काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था. जिसके चलते उसने गुरुवार को शराब का नशा किया हुआ था. नशे की हालत में अजय ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगाई है. अस्पताल में भर्ती कर पुलिस ने 161 सीआरपीसी के तहत अजय के बयान लिये हैं. 80 फीसदी जल चुके अजय को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है.