उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ शहर में लोग अपने बच्चों को नहीं मानते महफूज...जानिये वजह - बच्चों की सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लोग बच्चा चोरी होने की घटनाओं से सहमे हुए हैं. बच्चा चोरी होने की इन घटनाओं पर शहरवासियों ने अपनी राय ईटीवी भारत से शेयर की. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने कहा की बच्चा चोरी की अफवाह तूल पकड़ता जा रही है.

मेरठ शहर में बच्चा चोरी की हो रही घटनाएं.

By

Published : Aug 26, 2019, 11:38 PM IST

मेरठः शहर में बच्चा चोरी की अफवाहों पर शहरवासियों के मन में डर और भय व्याप्त हो गया है. लोग अब अपने बच्चों को अकेले घर में छोड़ने से डर और उन्हें बाहर खेलने से मना कर रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि ऐसी अफवाहों से बचे. लेकिन लोग अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.

बच्चा चोरी की घटनाओं पर शहरवासियों की राय.

इसे भी पढ़ें-एटा: बच्चा चोरी के आरोप में महिला की जमकर पिटाई

असुरक्षित हैं बच्चें-

पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बच्चा चोरी की अफवाह का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लोगों की माने तो स्कूलों से जब तक बच्चे घर वापस नहीं आ जाते तब तक उनके मन में सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल बना रहता है. उन्होंने सरकार से अपील की कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े कदम उठाए जाए. स्कूल भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपनी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. ताकि बच्चे सुरक्षित घर पहुंच सके.

क्या कहते हैं शहरवासी-

हम बहुत परेशान है, हमारे आस-पड़ोस के तीन चार बच्चे हैं उनकी तीनों की मां परेशान हैं. जितनी भी मां हैं वो जॉब वाली है. अब बच्चें क्या करें या तो दादी सारा दिन बाहर खड़ी रहे बच्चों के लिए. दादी खड़ी भी रहे तो कहां तक खड़ी रहे आखिर बच्चें, बच्चें ही हैं खेलने तो जाएंगे ही.
-रजनी, स्थानीय निवासी

जहां तक बच्चा चोरी की घटना का सवाल है नो डाउट ये एक बहुत बड़ी समस्या है. बच्चों की सुरक्षा के लिए और एक खतरा भी है अगर हम अपने बच्चों को जागरूक नहीं करेंगे कि किसी अनजान व्यक्ति से नहीं मिलना है किसी से नंबर नहीं शेयर करना है. आज मोबाइल पर इस तरह के तमाम मैसेज आ रहे हैं कि कुछ इस तरह की गैंग है जो बच्चों का अपहरण कर रहे हैं.
-मुकुल यादव, स्थानीय निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details