मेरठ:जिले के डीएम कार्यालय परिसर में आज अनोखा नाजारा देखने को मिला. जहां गले में प्याज की माला लटकाकर और मिठाई के डिब्बे में टमाटर लेकर सैकड़ों लोग डीएम कार्यालय पहुंचे और वहां पर धरने पर बैठ गए. भ्रष्टाचार निवारण जनसेवा समिति के तत्वावधान में लोगों ने बढती महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया.
प्याज के बढ़े दामों को लेकर लोगों ने अनोखा प्रदर्शन भ्रष्टाचार निवारण जनसेवा समिति के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन-
भ्रष्टाचार निवारण जनसेवा समिति के तत्वावधान में आए लोगों ने'हिन्दू-मुस्लिम,सिख-ईसाई , महंगाई से आफत आई', ;एक दो तीन चार, बंद करों ये भ्रष्टाचार' ...जैसे नारे लगा रहे थे. समिति के प्रदीप सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से जनता महंगाई की मार झेल रही है. डीजल, पेट्रोल हो या रसोई गैस का सिलेंडर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में भी काफी वृद्धि हुई है. वहीं बिजली की दरों में काफी वृद्धि हो चुकी है.
मंहगाई से गरीब का पेट भरना दूभर-
लोगों ने कहा कि नए-नए टैक्स जनता पर थोपे जा रहे हैं. पिछले काफी समय से देखा जा रहा है कि गरीब आदमी अपना पेट दाल सब्जी नहीं मिलने पर प्याज और रोटी से अपना पेट भर लेता था, लेकिन आज प्याज 80 और 100 रुपये तक पहुंच चुका है. आम आदमी और गरीब को आज रोटी खाना और पेट भरना भी दूभर हो गया है. प्याज की जमाखोरी को रोका जाए. यह सरकार को ध्यान देना चाहिए जो लोग प्याज की कालाबाजारी कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मनाई गई 103वीं जयंती
मंहगाई से लोगों की कमर टूट चुकी है-
युवा सम्राट मलिक ने कहा कि जो सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती है, ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है. पढ़े-लिखे युवाओं को पकौड़े बेचने जैसे कार्य को रोजगार कहने वाली सरकार को ये शर्म नहीं आती की वो क्या कहना चाह रही है और क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि से लोगों की कमर टूट चुकी है. महिलाओं की सम्मान के बहाने लोगों को रसोई गैस तो दे दिया, लेकिन महंगाई ऐसी है कि लोग दोबारा सिलेंडर नहीं ले पा रहे हैं.