मेरठ:जिले में महिला के साथ शर्मनाक करतूत का वीडियो वायरल हुआ है. आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई महिला का सिर मुंडवाकर, मुंह काला किया गया और जूतों की माला पहना कर घुमाया गया. वहीं पुलिस ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूरा मामला थाना मेडिकल क्षेत्र का बताया जा रहा है.
मेरठ: ननदोई के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला, लोगों दी ऐसी सजा - यूपी पुलिस
महिला के साथ शर्मनाक करतूत का वीडियो वायरल हुआ है. महिला अपने ही नंदोई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई. इसके बाद महिला का सिर मुंडवाकर, मुंह काला किया गया और जूतों की माला पहना कर इलाके में घुमाया गया. वहीं पुलिस ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
![मेरठ: ननदोई के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला, लोगों दी ऐसी सजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2898898-1109-ccbb1396-d8f2-42d6-8784-85ac5cd41cba.jpg)
मेरठ में एक महिला के साथ शर्मनाक करतूत का वीडियो सामने आया है. महिला को पहले सरेआम पीटा गया. इसके बाद उसका मुंह काला करके जूतों की माला पहनाई गई और पूरे इलाके में घुमाया किया. इस करतूत को उसके रिश्तेदारों ने अंजाम दिया है. महिला अपने ही ननदोई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई, जिसके बाद महिला की ननद ने उसकी जमकर पिटाई की. हालांकि, ननदोई मौके से फरार हो गया.
इसके बाद सभी का गुस्सा इस महिला पर फूट पड़ा. पहले महिला के बाल काटे गए. इसके बाद उसका मुंह काला किया गया और फिर जूतों की माला पहनाकर पूरे इलाके में घुमाया भी गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक महिला और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.