मेरठ:सहारनपुर में पत्रकार की निर्मम हत्या करने वाली हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने प्रदर्शन किया. एक दैनिक अखबार के पत्रकार आशीष और उसके सगे भाई आशुतोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ खबर प्रकाशित करने को लेकर शराब माफियाओं ने ही पत्रकार की हत्या कर दी थी. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हत्यारोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाये और पत्रकार के परिवार को 50 लाख मुआवजे के साथ ही पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाये.
पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन इसे भी पढ़ें:-सहारनपुर पत्रकार हत्याकांड मामले में आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम
कैंडल मार्च निकालकर दोनों पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी गयी-
- दैनिक अखबार के पत्रकार आशीष और उसके सगे भाई आशुतोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया.
- अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ खबर प्रकाशित करने को लेकर पत्रकार की हत्या कर दी गयी थी.
- सोमवार को पंख हौसलों की उड़ान संस्था की अध्यक्ष भावना शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे.
- पत्रकार के परिवार को 50 लाख मुआवजे के साथ ही पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
- दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग प्रदर्शनकारियों ने की.
- इस दौरान कैंडल मार्च निकालकर पत्रकार और उसके भाई को श्रद्धांजलि दी गयी.
हमारे पत्रकार जो एक दैनिक अखबार के पत्रकार आशीष और उसके सगे भाई आशुतोष दोनों की दिन दहाड़े उनके घर में घुस कर के गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हमारी यह मांग है कि पत्रकार के परिवार वालों को 50 लाख मुआवजे के साथ ही पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी दे सरकार और आरोपियों को ऐसी सजा दे जो दुनिया के लिये मिसाल बने. जिससे अगर कोई ऐसा करने की सोचे भी तो उसकी रुह कांप जाये.
- संजीव मिश्रा, प्रदर्शनकारी