मेरठ:राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह चौहान के नेतृत्व में मंगलवार को हजारों की संख्या में लोग घोड़ा-गाड़ी दिल्ली रवाना हुए. प्रजापति समाज के लोग 31 मार्च को अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर धरना देंगे. प्रजापति, कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने और जातिगत मतगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे. मेरठ से रवाना होने के पहले पूर्व विधायक और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने भी प्रजापति समाज के बीच पहुंचकर समर्थन का एलान किया.
बता दें कि प्रजापति कुम्हार समाज काफी समय से खुद को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग उठा रहा है. मंगलवार को राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति के नेतृत्व में मेरठ की कमिश्नरी पर समाज के लोग एकत्र हुए. यहां कुछ देर रुकने के बाद दिल्ली के लिए कूच कर गए. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने स्वयं कमिश्नर दफ्तर के सामने हो रहे प्रदर्शन में पहुंचकर समर्थन किया. संगीत सोम ने कहा कि प्रजापति समाज की मांग जायज है और वह इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष इनका पक्ष रखेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी भाजपा नेता संगीत सोम को सौंपा.