उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आतंकी बंदरों की आएगी शामत, 'लंगूरों से होगा मुकाबला

मेरठ के कई इलाकों में बंदरों के आतंक से खौफजदा लोगों को छुटकारा दिलाने को अब वन विभाग ने शहर के कई स्थानों पर लंगूरों के कट आउट्स लगाने का फैसला किया है.

Meerut latest news  etv bharat up news  cut outs of langurs  installed to drive away  Meerut News  बंदरों के आतंक  मेरठ में बंदरों का आतंक  लंगूरों के कट आउट  Forest Department  लंगूर के कट आउट्स  terror of monkeys
Meerut latest news etv bharat up news cut outs of langurs installed to drive away Meerut News बंदरों के आतंक मेरठ में बंदरों का आतंक लंगूरों के कट आउट Forest Department लंगूर के कट आउट्स terror of monkeys

By

Published : Mar 30, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 1:18 PM IST

मेरठ:जिले के कई इलाकों में बंदरों के आतंक से लोग खौफजदा हैं. आलम यह है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. वहीं, यहां के लोगों ने बंदरों को भगाने के लिए प्रशासन से कई बार गुहार भी लगाई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. लेकिन अब वन विभाग की टीम ने बंदरों को भगाने के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला है. जिसके तहत शहर में चिन्हित अलग-अलग स्थानों पर लंगूर के कट आउट्स लगाए जाएंगे. बता दें कि बंदर लंगूर से डरते हैं.

हालांकि, बंदरों का आतंक केवल शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी इनका आतंक बदस्तूर जारी है. किसानों की बागवानी से लेकर फसल तक को ये बंदर नुकसान पहुंचाते हैं. इधर, आए दिन लोगों को पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए अब वन विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्रों में लंगूर के कट आउट्स लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए इलाके व स्थानों को भी चिन्हित कर लिया गया है.

लंगूर के कट आउट्स दिलाएंगे निजात

इसे भी पढ़ें - रेगिस्तान को भी मात दे रहा आगरा में तापमान, UP के TOP 5 गर्म शहरों में अव्वल

वहीं, इससे पहले वन विभाग की टीम की ओर से बीते साल दिसंबर माह में भी इस तरह के कट आउट्स लगाए गए थे. जबकि लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर भी यह प्रयोग किया जा चुका है. विभाग को बंदरों को भगाने में इन कट आउट्स से काफी हद तक कामयाबी भी मिली थी.

लंगूर से डरते हैं बंदर: जिन स्थानों पर बंदरों का आतंक अधिक होता है, वहां अक्सर लंगूरों के कट आउट्स के अलावा तेंदुआ के कट आउट्स भी लगाए जाते हैं, क्योंकि बंदर इन दोनों से ही डरते हैं. वहीं, डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि अगर यह प्रयोग सफल होता है तो निश्चित ही खुराफाती बंदरों से लोगों को निजात मिलेगी. साथ ही आगे व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाकर बंदरों के हमलों और आतंकों से शहरी व ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुरक्षित किया जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 30, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details