उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: चंद घंटों में काट दिए हरे-भरे पेड़, जिला वन अधिकारी से मिले लोग - जिला वन अधिकारी से मिल लोगों ने की शिकायत

उत्तर प्रदेश में मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में आम के बाग को काटकर कॉलोनी बनायी जा रही है, जिसका क्षेत्रवासियों ने जमकर विरोध किया. क्षेत्रवासी जिला वन अधिकारी से मिलकर मामले की शिकायत की.

जिला वन अधिकारी से की शिकायत

By

Published : Nov 18, 2019, 7:46 PM IST

मेरठ: एक तरफ वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र गैस चेंबर में तब्दील होता जा रहा है. दूसरी तरफ कुछ बिल्डर शहर की आबोहवा को खराब करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के हनी गोल्फ कॉलोनी से सामने आया है, जहां आम के हरे भरे बाग को काटकर कॉलोनी बनायी जा रही है.

मामले की जानकारी देते स्थानीय निवासी.
सोमवार को क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने जिला वन अधिकारी से मुलाकात करते हुए मामले की शिकायत की, जिसके बाद चल रहे पेड़ों के कटान का काम आनन-फानन में रुकवा दिया गया.

इसे भी पढ़ें -शाहजहांपुर: पराली जलाने पर पुलिस का एक्शन मोड, गिरफ्तार कर भेज रही जेल

आम का एक बाग है, बिना किसी इजाजत के वह आम के वृक्ष काटे जा रहे हैं. एक तरफ सरकार कहती है हरे पेड़ लगाओ और दूसरी तरफ काटा जा रहा है क्योंकि यहां कॉलोनी बनाई जाए.
- डॉ. पुनीत कारला

ABOUT THE AUTHOR

...view details