उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः नूर नगर अंडरपास में भरा पानी, जान जोखिम में डालकर निकल रहे लोग

मेरठ जिले का नूरनगर अंडरपास तालाब बन गया है. कई दिनों से हो रही बारिश के चलते यहां पानी भर गया है जिससे राहगीरों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अंडरपास में भरा पानी
अंडरपास में भरा पानी

By

Published : Jul 20, 2021, 8:56 AM IST

मेरठ:जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जिले के नूरनगर रेलवे अंडरपास में पानी भर गया है. जिससे आवागमन बाधित हो गया है. लोग जैसे तैसे पानी से लबालब भरे इस अंडरपास से होकर गुजरते हैं. इससे किसी बड़े हादसे का भी खतरा बना रहता है. कभी किसी की कार तो कभी बाइक फंस जाती है.


लोगों का कहना है कि कई दिनों से ऐसी स्थिति है. इस अंडरपास में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं कराई गई. नगर निगम व रेलवे प्रशासन की ओर से भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई. शिकायत के बावजूद रेलवे विभाग ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की. तीन दिन से ऐसी ही स्थिति है. अगर समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया गया तो काफी परेशानी बढ़ सकती है.

अंडरपास में भरा पानी
इसे भी पढ़ें-4 घंटे की बारिश से खीरी पानी-पानी, पंप सेट लगाकर राहत देने की तैयारी


बता दें रेलवे ने मानव रहित फाटक पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अंडरपास का निर्माण कराया था. इससे राहगीरों को काफी फायदा मिल रहा है, लेकिन बारिश के बाद फायदा फजीहत में तब्दील होता दिख रहा है. राहगीरों ने रेलवे से जल्द अंडरपास में भरे पानी को निकलवाने की मांग की है. साथ ही इसका कोई स्थायी समाधान निकालने की गुहार लगाई है.

बरसात के दिनों में ऐसी तस्वीरें कोई नई बात नहीं है, लेकिन समय रहते जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं की जाती और इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है. चाहे लिसाड़ीगेट का इलाका हो, मोहकमपुर का इलाका हो या फिर नालों के किनारे बसें मोहल्ले हों. यहां रास्ते तो रास्ते लोगों के घरों में घुटनों-घुटनों पानी भर जाता है. लोगों का कहना है कि नगर निगम वक्त रहते नालों की सफाई नहीं करवाता. इसलिए हर बारिश में उन्हें ये झेलना पड़ता है. कई कई इलाकों में तो बारिश से लोग डरते हैं क्योंकि अगर बारिश होगी तो जलभराव भी होगा और ये जलभराव उनके घर को तहस नहस कर देता है साथ ही इस जलभराव की वजह से मौसमी बीमारियां भी पांव पसारती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details