उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: दुष्कर्म के आरोपियों को हो फांसी, छात्रों ने डीएम को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - meerut latest news

यूपी के मेरठ में मंगलवार को छात्रों ने हैदराबाद दुष्कर्म हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों ने डीएम को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की.

etv bharat
हैदराबाद दुष्कर्म हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन.

By

Published : Dec 3, 2019, 5:16 PM IST

मेरठ: देश में बढ़ रहे दुष्कर्म की वारदातों के खिलाफ युवाओं में काफी रोष है. हर जगह छात्र-छात्राएं प्रदर्शन भी कर रहे हैं. मेरठ में भी मंगलवार को काफी संख्या में छात्रों ने हैदराबाद दुष्कर्म हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों ने आरोपियों के पुतले भी जलाए और डीएम को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की.

हैदराबाद दुष्कर्म हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन.

हैदराबाद दुष्कर्म कांड के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

  • कमिश्नरी चौराहे पर काफी संख्या में छात्रों ने हैदराबाद दुष्कर्म हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
  • हैदराबाद में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म कर हत्या के बाद देशभर में आक्रोश है.
  • इसके बाद एक बार फिर देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है.
  • इसको लेकर मंगलवार को मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर कई छात्रों ने प्रदर्शन कर दुष्कर्मियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
  • छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि ऐसे आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दे देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details