लखनऊ: जिले के शहर से गांव तक हवा के साथ कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को शिथिल कर दिया है. उत्तर भारत में एक बार फिर ठंड का कहर बरप रहा है. आसमान साफ होने के बावजूद रामपुर और मेरठ में इन बर्फीली हवाओं ने पूरे माहौल हो बदल दिया है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं.
रामपुर:जिले में लगातार बढ़ रही शीतलहर से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. देर रात पूरा शहर बर्फ की चादर में ढक गया है. कोहरे ने पूरे शहर और हाईवे को अपनी चपेट में ले लिया है. इसकी वजह से लोग धूप सेंकने को तरसने लगे हैं.
कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है, जिसके कारण ट्रक अंदाजे से चला रहे हैं. वहीं इस मौसम में ड्राइविंग के चैलेंज के बारे में पूछने पर ट्रक ड्राइवर ने कहा ये एक जंग है और जंग से लड़ना हमारा काम है.
सिराज, ड्राइवर
चौराहा होने के बावजूद भी, वहां न यात्री हैं न कोई खरीदार आता है. सामने से आ रही गाड़ियां भी कोहरे के कारण नहीं दिख रही हैं. आधी रात गुजरने के बाद भी दुकानदारी कुछ नहीं हो पा रही है.
वकार, दुकानदार