उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: NRC को लेकर खौफ़, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगीं लंबी कतारें - एनआरसी समाचार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एनआरसी को लेकर लोगों में खौफ पनप रहा है. भले ही भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सीएए का एनआरसी से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन आलम यह है कि आज भी लोगों के जहन में एनआरसी का खौफ बना हुआ है.

etv bharat
NRC का खौफ, नगर निगम में लगी लंबी लाइनें.

By

Published : Dec 27, 2019, 10:59 AM IST

मेरठ: एनआरसी को लेकर लोगों में खौफ बना हुआ है. भारत सरकार के स्पष्ट कर दिए जाने के बाद भी सीएए का एनआरसी को लेकर लोगों में डर बना हुआ है. आलम यह है कि पश्चिम यूपी के मेरठ में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम में कुछ दिनों से लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई है.

NRC का खौफ, नगर निगम में लगी लंबी लाइनें.

जानें क्या है पूरा मामला

  • सरकार के स्पष्ट कर देने के बाद भी एनआरसी को लेकर लोगों में खौफ पनप रहा है.
  • सीएए का एनआरसी से कोई लेना देना नहीं है. यह बात सरकार ने स्पष्ट कर दी है.
  • आलम यह है कि आज भी लोगों के जहन में एनआरसी का खौफ बना हुआ है.
  • जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम में लोगों की लंबी लाइनें लग रही हैं.

जन्म प्रमाण पत्र के लिए लगी लंबी लाइनें
ताजा मामला मेरठ से सामने आया है जहां पर बीते दो-तीन दिन से नगर निगम में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग रही हैं. वहीं के रहने वाले क्षेत्रीय पार्षद की माने तो उनके पास भी रोजाना 10 से 15 व्यक्ति जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ही आ रहे हैं. जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए एक बुजुर्ग ने कहा कि वह खुद अपने पिता के जन्म प्रमाण पत्र के लिए यहां पहुंचे हैं.

जब से नागरिकता संशोधन कानून पास हुआ है तब से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामलों में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. आए दिन यहां जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग रही हैं.
-बृजपाल सिंह, सहायक नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details