मेरठः बीकेयू की महिला जिलाध्यक्ष नेहा त्यागी उस वक्त किसान नेताओं पर बिफर पड़ीं, जब वो प्रदर्शन के दौरान सीएम योगी और पीएम मोदी पर अपशब्दों की भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. नेहा त्यागी का कहना है कि कृषि कानून का विरोध करने के लिए जिला कार्यालय से लेकर संसद और विधानसभा का घेराव करें. लेकिन सीएम और पीएम को अपशब्द कहना कहीं से भी सही नहीं है. किसान अपनी मर्यादा को न भूलें. इस दौरान कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में खलबली मच गयी. जबकि सुरक्षा के लिए तैनात की गयी पुलिस चुपचाप सबकुछ देखती रही.
सीएम और पीएम को अपशब्द कहने पर भड़की नेहा त्यागी, किसान नेताओं को सुनाई खरी-खोटी - मेरठ न्यूज़
मेरठ में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया कि जब प्रदर्शन के दौरान किसान नेता सीएम योगी और पीएम मोदी को सरेआम गालियां देने लगे. हालांकि भारतीय किसान यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष नेहा त्यागी ने उनको जमकर फटकार लगायी.
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को किसानों के कमिश्नरी और जिला मुख्यालय का घेराव करने के आह्वान के बाद ही पुलिस अधिकारियों ने पहले से ही कमिश्नरी और कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया था. लेकिन पुलिस को चकमा देकर बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रट पहुंच गये. जहां किसानों ने कृषि बिल के तीन कानूनों के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया.
सीएम और पीएम को अपशब्द कहने पर भड़की नेहा त्यागी
कलेक्ट्रेट में चल रहे प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी को जब अपशब्द कहना शुरू किया, तो बीकेयू की महिला जिला अध्यक्षा नेहा त्यागी भड़क गयीं. वे गालियों का विरोध करती हुई किसानों पर भड़क गयीं. इस दौरान उन्होंने आंदोलन कर रहे किसान नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई. हालात ये बन गये कि एक दूसरे से हाथापाई की नौबत आ गई. मामला बढ़ता देख एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत करवाया.