मेरठ:कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है. अब इस आस्था की यात्रा में देशभक्ति का जज्बा भी दिखाई देता है. जिले में भी शिवभक्त कांवड़ के साथ अब कावड़ यात्रा में तिरंगा भी शान से लहराते दिखाई दे रहे हैं. शिवभक्त कांवड़िया अपनी कांवड़ के साथ तिरंगा भी लेकर चल रहे हैं और साथ में देशभक्ति के नारे भी लगा रहे हैं.
- झांकी वाली कांवड़ की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है.
- एक से बढ़कर एक सुंदर झांकी वाली कांवड़ हर किसी का मन मोह लेती है.
- रात में रंगीन लाइटों से नहाई कांवड़ यात्रा हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है.
- इस बार झांकी वाली कांवड़ में जहां शिव-पार्वती की ऊंची मूर्ति दिखाई दे रही है, वहीं इन झांकियों पर शान से तिरंगा भी लहराता दिख रहा है.
- शिव के जयकारों के बीच देशभक्ति के जयकारे भी लगाए जा रहे हैं.
- शिव भक्त कहते हैं कि आस्था के साथ-साथ देश के लिए भी वह अपनी कांवड़ ला रहे हैं.
- देश की एकता और अखंडता बनी रहे यही वह ईश्वर से कामना करते हैं.
- इस बार भी तिरंगा झंडे की 251 फीट की कांवड़ लेकर शिवभक्त कांवड़िया हरिद्वार से आ रहे हैं.