उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैरालंपियन खिलाड़ियों का मेरठ में हुआ सम्मान, छात्र-छात्राओं को दिए सफलता के मूलमंत्र

यूपी के मेरठ में एक शिक्षण संस्थान ने टोक्यो में आयोजित पैरालम्पिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया. खिलाड़ियों ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव साझा किए और सफलता के मूलमंत्र भी दिए.

पैरालंपियन खिलाड़ियों का मेरठ में हुआ सम्मान
पैरालंपियन खिलाड़ियों का मेरठ में हुआ सम्मान

By

Published : Oct 16, 2021, 8:50 PM IST

मेरठ: टोक्यो में आयोजित पैरालम्पिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का शनिवार को मेरठ के एक शिक्षण संस्थान ने सम्मान किया किया गया. इस मौके पर एशियन गेम्स में जैवलिन थ्रोअर सुमित आंतिल और टोक्यो पैरालंम्पियन जैवलिन थ्रो में गोल्डमैडलिस्ट नीरज यादव और टोक्यो पैरालंपियन रेसलर नवदीप का अभिनन्दन किया गया. खिलाड़ियों ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव साझा किए और सफलता के मूलमंत्र भी दिए.

देश का नाम रोशन करने वाले तीन खिलाड़ी आज मेरठ में थे. मौका था एक निजी स्कूल द्वारा उनके सम्मान में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम. इस अवसर पर तीनों प्रसिद्ध खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर खारीकर्म में बतौर मुख्य अथिति शिरकत करने पहुंचे खिलाड़ियों ने छात्रों से कनेक्ट होने के बाद उनसे खुलकर बात की. खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि असफलताओं से खुद को मजबूत करें और मंजिल के बीच में आने वाली बाधाओं को सकारात्मक विचार के साथ लेते हुए आगे बढ़ जाएं. इस मौके पर उपस्थित पैरालंम्पियन्स से छात्रों ने तमाम जिज्ञासा भरे सवाल पूछे.

पैरालंपियन खिलाड़ियों का मेरठ में हुआ सम्मान

इस मौके पर एशियन पैरालंम्पियन गोल्ड मैडलिस्ट नीरज यादव ने कहा कि उनका सिर्फ इतना ही कहना है कि बड़ों का हमेशा सम्मान करें और आप जिस भी क्षेत्र में हैं चाहे पढ़ाई या फिर खेल या अन्य सभी में अपना बेस्ट देने की कोशिशे करें. उन्होंने कहा कि कभी भी आत्मविश्वास न खोएं और कभी हतोत्साहित न हों. हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ सफलता की तरफ अपने कदम बढ़ाते जाएं. इस मौके पर 20 वर्षीय ओलंपियन नवदीप ने कहा कि उन्हें बेहद अच्छा लगता है जब यूथ खासतौर से उनसे सलाह मशवरा करते हैं. नवदीप ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी तरह युवा आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details