उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पनवाड़ी गांव हॉटस्पॉट घोषित - meerut news

मेरठ जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले दवा सप्लायर के गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया. डीएम के निर्देश पर एक मोहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया गया और लोगों से बाहर न निकलने की अपील की गई है.

मोहल्ला किया गया सील
मोहल्ला किया गया सील

By

Published : May 13, 2020, 12:10 AM IST

Updated : May 13, 2020, 12:16 AM IST

मेरठः कोरोना पॉजिटिव मिले दवा सप्लायर व्यक्ति के गांव पनवाड़ी को डीएम ने मंगलवार को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया. इस गांव के एक मोहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया गया है. लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील की गई है. इसके अलावा गांव के अन्य लोगों को भी बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है.

16 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
कोरोना पॉजिटिव के परिवार के 11 और 4 पड़ोसियों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं एक युवक भराला गांव से क्वारंटाइन किया गया है, यह युवक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के साथ मेडिकल स्टोर पर काम करता था. इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए. वहीं डीएम द्वारा पनवाड़ी गांव को हॉटस्पॉट घोषित किये जाने के बाद पहुंची थाना दौराला पुलिस ने कोरोना पॉजिटव के मोहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया.

थाना प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों ने दिये सैंपल
थाना दौराला प्रभारी ने भी अपना सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए दिया है. इंस्पेक्टर के अलावा उनकी सरकारी गाड़ी के चालक और दो पुलिस कर्मियों ने भी कोरोना जांच के लिए अपने सैंपल दिये हैं. बताया गया कि दौराला सीएचसी के माध्यम से मंगलवार को 100 से अधिक सैंपल लिए गए.

Last Updated : May 13, 2020, 12:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details