मेरठःट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के ज्वालानगर में बीते कई दिनों से एक तेंदुए ने आतंक मचा रहा है. लोग काफी डरे हुए हैं और बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. तेंदुए की एक झलक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, तभी से वन विभाग की पांच टीमें उसका पता लगाने में जुटी हैं. अभी तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा चुके हैं. तेंदुए की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज समेत स्थानीय चौकीदार ने भी की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ है, तो आखिर फिर चला कहां गया. लोगों का कहना है कि ये बेहद ही चिंता का विषय है. तेंदुए की जानकारी मिल जाए तो लोगों को राहत मिले. वहीं, डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि करीब 65 से अधिक घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को हैक किया है. इसके अलावा जो भी RWA से संबंधित पदाधिकारी हैं उनसे भी सहयोग मांगा है. डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि वन विभाग की टीम पुलिस के साथ मिलकर ऐसे घरों, प्लॉट्स में भी सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं, जो बंद पड़े हैं या फिर खाली हैं. उन्होंने बताया कि कहीं कोई ऐसा पदचिन्ह भी नहीं मिला, जिससे तेंदुए के होने की पुष्टि हो.