उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए को लेकर शहरवासियों में दहशत, सर्च ऑपरेशन जारी - meerut hindi news

मेरठ के ज्वाला नगर की सड़कों पर तेंदुआ धूमता हुआ नजर आया, जिसका वीडियो भी पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फिलहाल कहीं कोई ऐसा पदचिन्ह भी नहीं मिला, जिससे तेंदुए के होने की पुष्टि हो.

etv bharat
तेंदुआ

By

Published : Dec 6, 2022, 12:30 PM IST

मेरठःट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के ज्वालानगर में बीते कई दिनों से एक तेंदुए ने आतंक मचा रहा है. लोग काफी डरे हुए हैं और बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. तेंदुए की एक झलक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, तभी से वन विभाग की पांच टीमें उसका पता लगाने में जुटी हैं. अभी तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा चुके हैं. तेंदुए की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज समेत स्थानीय चौकीदार ने भी की है.

तेंदुए का सीसीटीवी फुटेज

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ है, तो आखिर फिर चला कहां गया. लोगों का कहना है कि ये बेहद ही चिंता का विषय है. तेंदुए की जानकारी मिल जाए तो लोगों को राहत मिले. वहीं, डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि करीब 65 से अधिक घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को हैक किया है. इसके अलावा जो भी RWA से संबंधित पदाधिकारी हैं उनसे भी सहयोग मांगा है. डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि वन विभाग की टीम पुलिस के साथ मिलकर ऐसे घरों, प्लॉट्स में भी सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं, जो बंद पड़े हैं या फिर खाली हैं. उन्होंने बताया कि कहीं कोई ऐसा पदचिन्ह भी नहीं मिला, जिससे तेंदुए के होने की पुष्टि हो.

डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि उस एरिया के नजदीक ही कैंटोनमेंट एरिया भी है और रेलवे लाइन भी, उनका कहना है कि इन सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता कि तेंदुआ कैंट एरिया की तरफ से आया हो या फिर कहीं बाहर से रेलवे लाइन की पटरियों से दौड़ता हुआ आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर गया हो. फिलहाल तेंदुआ शहर में ही कहीं छुपा हुआ है या फिर शहर के बार निकल गया, इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है.

पढ़ेंः मेरठ की सड़कों पर चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details