मेरठ:यूपी के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा के नेता अपने अनुभव के आधार पर चीजों को बयां करते हैं. उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में जिस तरह से काम होते थे, उसे शायद ही कोई भूला हो. लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में सभी वर्गों के रहने लायक माहौल बनाया है. दरअसल, मेरठ पहुंचे पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन्होंने 100 दिन का कार्यक्रम तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि हमने विकास कार्यक्रमों की पूरी प्लानिंग कर रखी है, ताकि विकास का कारवां बदस्तूर जारी है.
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों की बेहतरी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गांवों से लोगों के पलायन को रोकने और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक प्लानिंग रिपोर्ट सौंपी गई है. जिसके अनुमोदन के बाद हम इस दिशा में काम शुरू करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि गांवों में स्वच्छता को लेकर काफी कार्य हुए हैं. साथ ही गांवों में मूलभूत सुविधाएं के लिए भी कार्य हो रहे हैं, ताकि ग्रामीणों की समस्या का त्वरित समाधान कर उनके विकास के मार्ग को प्रशस्त किया जा सके.