मेरठ:पश्चिम उत्तर प्रदेश के बड़े अस्पतालों में शुमार आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद ने सुसाइड कर लिया. हरिओम आनंद ने अपने मुरलीपुर के फार्म हाउस पर सल्फास खा लिया. वहीं अस्पताल ले जाते वक्त हरिओम आनंद की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि कर्ज से परेशान होकर हरिओम आनंद ने यह कदम उठाया होगा.
मेरठ: आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने की आत्महत्या, कर्ज से थे परेशान - meerut news
यूपी के मेरठ जिले में आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से हरिओम आनंद कर्ज से परेशान थे.
बताया जा रहा है कि आनंद हॉस्पिटल पर डॉक्टर, इंडस्ट्रीलिस्ट, बिजनेसमैन के करोड़ों रुपये बकाया हैं, जिसे लेकर पिछले काफी समय से अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद परेशान चल रहे थे. लंबे समय से देनदारी न दे पाने के कारण कर्जदार हरिओम आनंद पर दबाव बना रहे थे. माना जा रहा है कि इसी के चलते उनकी तबीयत खराब चल रही थी. सूत्रों की माने तो इससे पहले भी कई बार हरिओम आनंद ने आत्महत्या की कोशिश की थी. वहीं आनंद अस्पताल का कामकाज हरिओम आनंद की बेटी मानसी देख रही हैं. हरिओम आनंद की मौत के बाद करदाताओं में भी खलबली का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: बासमती धान में लगने वाले झंडा रोग से किसान परेशान