मेरठः एआईएमआईएम (AIMIM,ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी मेरठ पहुंचे. जहां वे सबसे पहले पार्टी के दिवंगत पार्षद जुबैर के आवास पर गए. कुछ समय पहले ही जुबैर अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान वे मीडिया से बात करने से बचते रहे.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पार्टी के नेता जुबैर अंसारी के आवास पर पहुंचकर दिवंगत पार्षद के परिजनों से भेंट की. कुछ देर ठहरने के बाद ओवैसी जिले के किठौर में एक जनसभा को संबोधित करने निकल गए. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का मिजाज परखने के लिए लगातार ओबैसी दौरे कर रहे हैं. ओवैसी ने किठौर कस्बे में एक जनसभा के दौरान विपक्षी नेताओं के खिलाफ जमकर हमला बोला. इस बीच उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट मैच पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि दुश्मन देश भारत के सैनिकों की जान ले रहा है, देश की टीम दुश्मन देश के साथ क्रिकेट खेलेगी. उन्होंने कहा कि उनकी यही कोशिश है कि प्रदेश में दोबारा योगी मुख्यमंत्री न बने. केंद्र में 2024 में मोदी पीएम न बनने पाएं. ओवैसी ने इस दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ भी जमकर हुंकार भरी. उन्होंने संघ प्रमुख भागवत का नाम लेकर भी सियासी हमले बोले.