उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेलंगाना के बिजनेसमैन हैं ओवैसी, यूपी के मुसलमानों को बांटने का रखते हैं मनसूबा : युसुफ कुरैशी - meerut news in hindi

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष यूसुफ कुरैशी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. यूसुफ कुरैशी ने कहा कि सभी दलों को प्रदेश में जनता आज़मा चुकी है. 37 सालों में इन सभी दलों ने यूपी की जनता को ठगा है.

तेलंगाना के बिजनेसमैन हैं ओवैसी, यूपी के मुसलमानों को एक नहीं बांटने का रखते हैं मनसूबा : युसुफ कुरैशी
तेलंगाना के बिजनेसमैन हैं ओवैसी, यूपी के मुसलमानों को एक नहीं बांटने का रखते हैं मनसूबा : युसुफ कुरैशी

By

Published : Nov 28, 2021, 8:28 PM IST

मेरठ : यूपी में 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कभी यहां कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी और दशकों तक इसे कोई हिला नहीं पाया. इस बीच पिछले साढ़े तीन दशक से यूपी में कांग्रेस सत्ता से बाहर है.

इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष यूसुफ कुरैशी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. यूसुफ कुरैशी ने कहा कि सभी दलों को प्रदेश में जनता आज़मा चुकी है. 37 सालों में इन सभी दलों ने यूपी की जनता को ठगा है.

अब कांग्रेस की तरफ जनता फिर से उम्मीद के साथ देख रही है. वह कहते हैं कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी में कांग्रेस की तरफ से सीएम के चेहरे के तौर पर आगे लाना चाहिए. प्रदेश में बदलाव के लिए लोगों का भरोसा पंजे पर बढ़ता जा रहा है.

तेलंगाना के बिजनेसमैन हैं ओवैसी, यूपी के मुसलमानों को एक नहीं बांटने का रखते हैं मनसूबा : युसुफ कुरैशी

यह भी पढ़ें :मेरठ की सरधना विधानसभा सीट: चुनावी चौपाल में सरकार की कहीं हो रही तारीफ, कहीं लोग दिखा रहे आईना

यूसुफ कुरैशी कहते हैं कि कांग्रेस के शासनकाल में मेरठ में मेडिकल कॉलेज, संगम एक्सप्रेस, ट्रेन नौचंदी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, मेरठ यूनिवर्सिटी का निर्माण समेत यहां के स्टेडियम तक का निर्माण कांग्रेस की ही देन रही है.

AIMIM चीफ के यूपी में सक्रिय होने पर भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उन पर हमलावर दिखे. कहा कि ओवैसी ने मुस्लिमों के लिए कभी कुछ नहीं किया. वो तेलंगाना में जिसकी सरकार रही, उसके साथ रहे. एक बिजनेसमेन हैं.

उनकी यूपी में सक्रियता के पीछे के इरादे को सभी समझते हैं. लखीमपुर खीरी की घटना में केंद्रीय राज्यमंत्री व उनके बेटे की भूमिका पर भी वे सरकार को घेरते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details