मेरठः विद्युत बिलों का भुगतान न करने पाने वाले उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग के द्वारा OTS स्कीम के तहत भुगतान करने का मौका दिया जा रहा है. पूरे जून महीने विद्युत उपभोक्ता इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. 30 जून तक इस स्कीम का फायदा मिलेगा. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत जो क्षेत्र आते हैं वहां करीब 9 हजार 9 सौ करोड़ रुपये का विद्युत बिल उपभोक्ताओं पर बकाया है. इन बकायेदारों से विद्युत विभाग अब छूट देकर बिल जमा कराने को OTS स्कीम लेकर आया है.
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अरविंद मलप्पा ने बताया कि 1 लाख रुपये तक के बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं को 6 किस्तों में भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है. वहीं, एक लाख से अधिक का विद्युत बिल का जिन पर बकाया है ऐसे उपभोक्ता 12 किस्तों में विद्युत बिल को जमा कर सकते हैं. एमडी ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब बिना अवरोध के लगातार सभी बकाया राशि की किस्तें उपभोक्ता जमा कराएंगे. एमडी ने बताया कि किसी भी तरह के पंजीकरण की भी उपभोक्ताओं को जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि बिल को अलग-अलग माध्यमों से भी जमा किया जा सकता है. बता दें कि ऐसे उपभोक्ताओं के लिए निश्चित ही ये बड़ी राहत है जो किन्हीं कारणों से बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे थे.