उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकाया बिजली बिल भुगतान करने के लिए OTS स्कीम लागू, जानिए कैसे उठाएं योजना का लाभ - मेरठ ताजा खबर

विद्युत बिलों का भुगतान न करने पाने वाले उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग के द्वारा OTS स्कीम के तहत भुगतान करने का मौका दिया जा रहा है. इस योजना में उपभोक्ताओं को सरचार्ज में शतप्रतिशत छूट मिलेगी. 30 जून तक विद्युत उपभोक्ता इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.

etv bharat
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम

By

Published : Jun 2, 2022, 5:38 PM IST

मेरठः विद्युत बिलों का भुगतान न करने पाने वाले उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग के द्वारा OTS स्कीम के तहत भुगतान करने का मौका दिया जा रहा है. पूरे जून महीने विद्युत उपभोक्ता इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. 30 जून तक इस स्कीम का फायदा मिलेगा. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत जो क्षेत्र आते हैं वहां करीब 9 हजार 9 सौ करोड़ रुपये का विद्युत बिल उपभोक्ताओं पर बकाया है. इन बकायेदारों से विद्युत विभाग अब छूट देकर बिल जमा कराने को OTS स्कीम लेकर आया है.


पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अरविंद मलप्पा ने बताया कि 1 लाख रुपये तक के बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं को 6 किस्तों में भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है. वहीं, एक लाख से अधिक का विद्युत बिल का जिन पर बकाया है ऐसे उपभोक्ता 12 किस्तों में विद्युत बिल को जमा कर सकते हैं. एमडी ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब बिना अवरोध के लगातार सभी बकाया राशि की किस्तें उपभोक्ता जमा कराएंगे. एमडी ने बताया कि किसी भी तरह के पंजीकरण की भी उपभोक्ताओं को जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि बिल को अलग-अलग माध्यमों से भी जमा किया जा सकता है. बता दें कि ऐसे उपभोक्ताओं के लिए निश्चित ही ये बड़ी राहत है जो किन्हीं कारणों से बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे थे.

एमडी अरविंद मलप्पा

पढ़ेंः रिश्वत लेने वाला बिजली विभाग का अधिशासी अभियंता बर्खास्त, जूनियर इंजीनियर भी सस्पेंड

विद्युत विभाग के महाप्रबंधक अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं, निजी नलकूपों और व्यवसायिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज में शतप्रतिशत छूट पूरे महीने मिलेगी. इससे पहले ऐसे विद्युत उपभोक्ता जो अपने बिल का समय से भुगतान नहीं कर पा रहे थे, ऐसे उपभोक्ताओं को OTS स्कीम के तहत पंजीकरण कराना होता था जबकि इस बार बिना किसी पंजीकरण के अलग-अलग माध्यमों से बिजली का बिल शतप्रतिशत छूट के साथ जमा कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details