मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में गढ़ रोड के न्यूट्रिमा अस्पताल में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब OT टेक्नीशियन ने ऑपरेशन थिएटर में खुदखुशी कर ली. टेक्नीशियन की मौत की खबर मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने न सिर्फ टेक्नीशियन की हत्या का आरोप लगाया है, बल्कि अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया है. परिजनों का आरोप है कि युवक को स्टाफ के लोगों ने ही इंजेक्शन लगाकर हत्या की है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जनपद बुलंदशहर के थाना शेरकोट इलाके के गांव कांधला निवासी फतेह सिंह मेरठ के न्यूट्रिमा अस्पताल में पिछले 2 साल से नौकरी कर रहे थे. वह अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में OT टेक्नीशियन के पद पर तैनात था. अस्पताल स्टाफ के मुताबिक, गुरुवार को फतेह सिंह की रात में ड्यूटी चल रही थी. रात की शिफ्ट में आए सभी स्टाफ रोजाना की तरह अपनी जिम्मेदारियों पर थे. वहीं फतेह सिंह भी ऑपरेशन थिएटर में ड्यूटी कर रहा था. उसने ऑपरेशन थिएटर में इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली. शुक्रवार को फतेह सिंह का शव ऑपरेशन थिएटर में पड़ा मिलने से अस्पताल हड़कंप मच गया.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
फतेह सिंह की मौत की खबर मिली तो आनन-फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि फतेह सिंह को इंजेक्शन लगाकर उसकी हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि 6 घंटे से ज्यादा उसका शव ऑपरेशन थिएटर में पड़ा रहा, लेकिन स्टाफ के लोगों ने देखने की जरूरत नहीं समझी. जबकि अस्पताल प्रबंधक ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.