उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

OT टेक्नीशियन ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - न्यूट्रिमा अस्पताल में आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में न्यूट्रिमा अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन ने खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर बेहोशी का इंजेक्शन देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ot technician committed suicide in meerut
मेरठ में टेक्नीशियन ने की खुदकुशी.

By

Published : Jan 22, 2021, 10:55 PM IST

मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में गढ़ रोड के न्यूट्रिमा अस्पताल में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब OT टेक्नीशियन ने ऑपरेशन थिएटर में खुदखुशी कर ली. टेक्नीशियन की मौत की खबर मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने न सिर्फ टेक्नीशियन की हत्या का आरोप लगाया है, बल्कि अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया है. परिजनों का आरोप है कि युवक को स्टाफ के लोगों ने ही इंजेक्शन लगाकर हत्या की है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि जनपद बुलंदशहर के थाना शेरकोट इलाके के गांव कांधला निवासी फतेह सिंह मेरठ के न्यूट्रिमा अस्पताल में पिछले 2 साल से नौकरी कर रहे थे. वह अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में OT टेक्नीशियन के पद पर तैनात था. अस्पताल स्टाफ के मुताबिक, गुरुवार को फतेह सिंह की रात में ड्यूटी चल रही थी. रात की शिफ्ट में आए सभी स्टाफ रोजाना की तरह अपनी जिम्मेदारियों पर थे. वहीं फतेह सिंह भी ऑपरेशन थिएटर में ड्यूटी कर रहा था. उसने ऑपरेशन थिएटर में इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली. शुक्रवार को फतेह सिंह का शव ऑपरेशन थिएटर में पड़ा मिलने से अस्पताल हड़कंप मच गया.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
फतेह सिंह की मौत की खबर मिली तो आनन-फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि फतेह सिंह को इंजेक्शन लगाकर उसकी हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि 6 घंटे से ज्यादा उसका शव ऑपरेशन थिएटर में पड़ा रहा, लेकिन स्टाफ के लोगों ने देखने की जरूरत नहीं समझी. जबकि अस्पताल प्रबंधक ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.


बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर की खुदकुशी
घटना के बाद न्यूट्रिमा अस्पताल प्रबंधक डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि 25 वर्षीय फतेह सिंह एक साल से उनके अस्पताल में OT टेक्नीशियन की नौकरी कर रहा था. फतेह सिंह जल्दी ही शादी होने वाली थी. वह अपनी मंगेतर से लगातार बात कर रहा था. गुरुवार की रात को 1:30 बजे मरीजों को चेक करने के बाद स्टाफ सोने चला गया. जबकि फतेह सिंह मंगेतर से पर्सनल बात करने की बात कहकर ऑपरेशन थिएटर में चला गया, जहां उसने खुद को ऑपरेशन से पहले लगाया जाए वाला बेहोशी का इंजेक्शन लगा लिया, जिससे दूसरे इंसुमेट नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई. जबकि फतेह सिंह को ऑपरेशन थिएटर के अंदर होने वाले हर इंस्टूमेंट की जानकारी थी. इंजेक्शन और सिरिंज शव के पास पड़ी मिली है.

निजी अस्पताल में OT टेक्नीशियन की मौत को सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

-देवेश सिंह, सीओ, सिविल लाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details