उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में होली न खेलने का आदेश - मेरठ विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने लिखित आदेश जारी करते हुए छात्रों और कर्मचारियों से होली मिलन पर रंग और गुलाल लगाने से परहेज करने को कहा है.

etv bharat
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 6, 2020, 5:01 PM IST

मेरठ: कोरोना वायरस का दहशत इस कदर बढ़ रहा है कि अब होली के त्योहार के मद्देनजर लोगों में इसको लेकर खौफ है. इसको देखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने लिखित में आदेश जारी करते हुए कहा है कि होली मिलन पर सभी रंग और गुलाल लगाने से परहेज करें. होली पर बिना रंग के ही दूर से हाथ जोड़कर एक-दूसरे से खुशी का इजहार करें.

जानकारी देते कुलसचिव.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एक आदेश जारी किया है कि विश्वविद्यालय के परिसर में होली मिलन करने से परहेज करें. होली से पहले किसी को रंग गुलाल भी न लगाएं और हाथ भी न मिलाएं. दूर से ही हाथ जोड़ कर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दें. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस का उपाय केवल बचाव है, जो इस तरह के कदम उठाने से इस पर काबू किया जा सकता है.

कुलसचिव द्वारा जारी आदेश.

विश्वविद्यालय के कर्मचारी और छात्रों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि इस वायरस पर काबू करने के लिए इस तरह के कदम उठाने जरूरी है. होली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें लोग एक-दूसरे से हाथ मिलाकर, गले मिलकर खुशी व्यक्त करते हैं. उनका कहना है कि इस बार इस वायरस के खौफ के चलते होली मिलन समारोह में रंग गुलाल लगाने से थोड़ा परहेज किया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना का डर: चाइनीज पिचकारी और रंगों से दूर भाग रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details