उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन निकाह : मुंबई में दुल्हन, सऊदी में दुल्हा और मेरठ में पढ़ा गया निकाह - online nikah done

लॉकडाउन का असर शादी विवाह के आयोजनों पर भी पड़ रहा है. ज्यादातर शादियों की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. वहीं मेरठ में बैठे शहर काजी ने सऊदी अरब में रह रहे दूल्हे और मुंबई स्थित अपने घर रह रही दुल्हन का निकाह मोबाइल पर पढ़कर कराया.

वसीम अहमद और आफरीन बानो ने किया ऑनलाइन निकाह.
वसीम अहमद और आफरीन बानो ने किया ऑनलाइन निकाह.

By

Published : Apr 20, 2020, 10:53 PM IST

मेरठ: कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन का असर शादी विवाह पर हो रहा है. अधिकतर शादियों की तारीख टाल दी गई है, कुछ परिवार चंद लोगों के बीच शादी कर रहे हैं. मेरठ में लॉकडाउन के चलते एक अनूठे अंदाज में निकाह कराया गया. दुल्हन मुंबई में, जबकि दूल्हा सऊदी में था. दोनों का निकाह शहर काजी ने मोबाइल पर मेरठ में निकाह पढ़कर कराया.

नायब शहर काजी ने पढ़ा ऑनलाइन निकाह.

लॉकडाउन के कारण नहीं आ सका दूल्हा

शहर के पूर्वा अब्दुल वाली गली निवासी नदीम अहमद सिद्दीकी के बेटे वसीम अहमद का निकाह मुंबई में रहने वाले सैय्यद वसी रजा की बेटी सैय्यद आफरीन बानो से तय हुआ था. निकाह की तारीख 19 अप्रैल तय की गई थी. मेरठ से बारात मुंबई जानी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो सका.

वीडियो कॉल के जरिए निकाह की रस्म पूरी.

नायब शहर काजी हुए राजी

दूल्हा वसीम अहमद सऊदी अरब स्थित आबूधाबी के एक शॉपिंग मॉल में पिछले पांच साल से असिस्टेंट मैनेजर है. लॉकडाउन के कारण वसीम अहमद अपने निकाह के लिए मेरठ नहीं आ सका, जिस कारण बारात भी मुंबई नहीं पहुंच सकी. लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ जाने से दोनों पक्षों ने तय किया कि वीडियो कॉल के जरिए दूल्हा-दुल्हन से बात कराकर निकाह की रस्म करा ली जाए. इसके लिए नायब शहर काजी से भी बात की गई.

वीडियो कॉल के जरिए निकाह की रस्म पूरी

रविवार को नदीम अहमद सिद्दीकी के घर पहुंचे नायब शहर काजी जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी ने घर के पांच लोगों की मौजूदगी पर मुंबई में लड़की के पिता सैय्यद वसी रजा से बात की. उसके बाद दूल्हे वसीम अहमद को भी कॉल कर कनेक्ट कर लिया गया. तीनों स्थानों पर एक साथ बात शुरू होने के बाद नायब शहर काजी ने दूल्हा-दुल्हन की सहमति से निकाह पढ़ाया. निकाह पढ़ाने के साथ ही दुआ कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details