मेरठः जिले के कोतवाली इलाके में एक जर्जर मकान का छत गिरने से एक महिला और दो मजदूर मलबे के नीचे दबकर घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मलबे के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
जर्जर मकान गिरने से महिला और दो मजदूर घायल - मेरठ समाचार
यूपी के मेरठ में जर्जर मकान की दीवार और छत गिरने से एक महिला और दो मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मलबे के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
मलबे के नीचे दबे मजदूर और महिला
थाना कोतवाली इलाके के मोहल्ला सराय बहलीम में गुलजार पुत्र फखरुद्दीन का जर्जर मकान है. मकान को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को मजदूर दीवार और छत को तोड़ रहे थे. इसी दौरान मकान की छत और दीवारें तेज आवाज के साथ ढह गई. हादसे में गली से गुजर रही 48 वर्षीय आयशा पत्नी आरिफ निवासी लाल कुआं शाहघासा और 2 मजदूर मलबे के नीचे दब गए. मकान की छत गिरने से पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बन गया. चीख पुकार सुन कर लोग मौके पर दौड़ पड़े.
हटवाया जा रहा मलबा
आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबी महिला और मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घायलों को मरहम पट्टी करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया है. धमाके के साथ मकान गिरने से आसपास के मकानों को भी नुकसान हुआ है. सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बताया कि हादसे में महिला समेत दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के बाद सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया है. पुलिस और नगर निगम की टीम गली में पड़े मलबे को हटवा रही है.