उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, 55 साल का आरोपी गिरफ्तार - crime news 2020

मेरठ जिले में कुछ दिनों पहले एक ही परिवार के एक महिला समेत 5 बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कार्रवाई में जुट गई है.

etv bharat
55 साल का आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 20, 2020, 4:33 PM IST

मेरठ:जिले में पुलिस लगातार अपराधियों को रोकने का प्रयास कर रही है. इसी दौरान पुलिस ने एक ऐसे सिरफिरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने पड़ोस के रहने वाले एक परिवार की महिला समेत 5 बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. गनीमत रही कि परिवार के किसी भी सदस्य को अपनी जान से हाथ नहीं गवानी पड़ी.

परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश.
मामला जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र का था, जहां पर कुछ दिनों पहले एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. घटना में महिला समेत 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है. पुलिस ने जब इस पूरे मामले का संज्ञान लिया तो पता चला कि 55 साल के पड़ोसी फारुख ने पूरी वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप ये भी है कि फारुख मां, बेटी पर गलत निगाह रखता था और जब परिवार ने उसका विरोध किया तो आक्रोश में आकर उसने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details