मेरठःजिले में एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार में युवती के परिजनों को धमकी दी है (One sided lover threatens girl). मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है, जिसे कॉलोनी में रहने वाला एक युवक आए दिन परेशान करता है. इसकी शिकायत उन्होंने युवक के परिजनों से भी की. लेकिन, वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और बार-बार युवती को परेशान करता है.
सिरफिरे ने युवती का निकाह करने पर दी धमकी, बोला- बारात आई तो दूल्हे को मार दूंगा गोली
मेरठ में एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने युवती के परिजनों को धमकी दी (One sided lover threatens girl) कि अगर बारात आई तो दूल्हे को गोली मार दूंगा. सिरफिरे की धमकी के बाद से परिजनों में दहशत है. उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
मेरठ में सिरफिरे ने दूल्हे को गोली मारने की दी धमकी
पीड़ित पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी का रिश्ता तय कर दिया है. नवंबर में उसकी शादी होनी है और युवक को इसकी जानकारी मिल गई है. वह अब दूल्हे को गोली मारने की धमकी दे रहा है. कार्यवाहक ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी नरेंद्र कसाना ने इस मामले पर कहा कि पीड़ित पिता की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःइंडियन आइडल फेम फरमानी नाज आज मेरठ के डीएम से मिलेंगी, पति ने लगाए गंभीर आरोप