उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में गोशाला की जमीन विवाद में एक की गोली मारकर हत्या, 5 नामजद गिरफ्तार - Attack on Meerut Gaushala

हथियारों से लैस हमलावरों ने मेरठ के एक गोशाला पर हमला कर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि गोशाला की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में नामजद 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.

etv bharat
cow

By

Published : Apr 7, 2022, 4:57 PM IST

मेरठ: थाना सरूरपुर क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग इलाके में हथियारों से लैस हमलावरों ने गोशाला पर हमला कर दिया. हमले में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. हथियारों से लैस हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना से गांव में कोहराम मच गया. आनन-फानन कई थानों की फोर्स मौके पर डेरा जमाए हुए है.

मृतक का नाम हारून है. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच कर डेरा डाले हुए है. फॉरेंसिक टीम ने हत्या से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा किए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : विश्वविद्यालय में गौशाला खोलने का विरोध, छात्रों ने की प्रयोगशाला की मांग

गोशाला की जमीन पर विवाद:बताया जाता है कि पांचली बुजुर्ग के बाहर जंगल में एक गोशाला है. जिस जमीन पर ये गोशाला है, उसपर दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले में कई और एंगल पर भी जांच कर रही है. मृतक के परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details