मेरठ:जिले के सोहराब गेट बस स्टैंड के पास रविवार देर रात दो तेज रफ्तार कारों में टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हिमालय गोयल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी कार में सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया.
मुख्य बिंदु-
- सोहराब गेट पर दो कारों की टक्कर में एक युवक की मौत.
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर था मृतक.
सोहराबगेट बस स्टैंड के पास दो कारों की भिड़ंत
मेरठ जिले के सोहराब गेट बस स्टैंड के पास की घटना है. टाटा इंडिगो कार में सवार व्यक्ति यू टर्न ले रहा था, तभी सामने से तेज गति से आ रही आई 10 और टाटा इंडिगो की भिड़ंत हो गई. इसके बाद आई 10 सीधा सामने खड़ी क्रेटा और ट्रक से टकरा गई.
इस हादसे में आई 10 कार का चालक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हिमालय गोयल की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक मेरठ के कल्याण नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. दूसरी कार में सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने टाटा इंडिगो कार में सवार घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इसके साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.