मेरठः जिले में परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव में देर रात दो कारों के टकराने पर मारपीट और फायरिंग की घटना समाने आई है. सरेआम हुई फायरिंग में छत पे सो रहे एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले से जुड़े पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस ने एक राइफल, दो कार भी बरामद की है. मौत के बाद से इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है.
मामूली कहासुनी में चली गोली
पुलिस के मुताबिक गौतमबुद्धनगर के मिलक गांव का निवासी सुधीर कुमार अपने दोस्त हिमांशु और अजहर के साथ किला परीक्षितगढ़ के ललियाना दानिश के पास गाड़ी से जा रहे थे. खजूरी गांव में सुधीर कुमार की गाड़ी मोहित से टकरा गई. इसको लेकर सुधीर और मोहित में कहासुनी हो गई. सुधीर ने दानिश को फोन कर दिया. इस पर किला परीक्षितगढ़ से दानिश के साथी मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि दानिश पक्ष के लोगों ने खजूरी गांव में फायरिंग कर दी. इससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई.