मेरठ:जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को कोरोना पॉजिटिव का एक और नया मामला सामने आया है. जिले में 195 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें एक व्यक्ति कोरोनाा पॉजिटिव पाया गया है. वहीं मेरठ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा अब बढ़कर 93 हो गया है.
मेरठ में सोमवार को कोरोना का एक और नया मामला सामने आया. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 93 हो गया है. जिले में सोमवार को 195 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं पूरे जिले में अब तक 5 लोग की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मरीजों की बढ़ती हुई संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती है.