उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में बाइक और कार की टक्कर, युवक की मौत - मेरठ में सड़क हादसा

मेरठ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
मेरठ में दर्दनाक हादसा बाइक और कार की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत.....चालक कार छोड़कर मौके से फरार.

By

Published : Sep 16, 2022, 6:26 PM IST

मेरठःजनपद के किठौर थाना क्षेत्र में मेरठ-गढ़ मार्ग (Meerut Garh Road) पर पेट्रोल पंप के सामने बाइक व कार की भिड़त (accident in meerut) हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुरादपुर जनूपुरा निवासी दुष्यंत बाइक से किसी काम से मेरठ जा रहा था. वहीं, किठौर थाना क्षेत्र में मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित नैय्यर पेट्रोल पंप के निकट पहुंचते ही मेरठ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में दुष्यंत की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, कार चालक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भिजवा दिया. वहीं, थाना पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः जानी दुश्मन बना सांप...10 दिनों में 5 बार काटा, पढ़ें पूरी कहानी

ये भी पढ़ेंः कानपुर के पंजाब नेशनल बैंक में सड़ गए 42 लाख रुपये के नोट, 4 अधिकारी निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details