मेरठःजनपद के किठौर थाना क्षेत्र में मेरठ-गढ़ मार्ग (Meerut Garh Road) पर पेट्रोल पंप के सामने बाइक व कार की भिड़त (accident in meerut) हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुरादपुर जनूपुरा निवासी दुष्यंत बाइक से किसी काम से मेरठ जा रहा था. वहीं, किठौर थाना क्षेत्र में मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित नैय्यर पेट्रोल पंप के निकट पहुंचते ही मेरठ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में दुष्यंत की मौके पर ही मौत हो गई.