मेरठ:थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर शाम श्याम नगर मोहल्ले में रहने वाले इरशाद और दिलशाद नाम के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ. विवाद के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी. गोली लगने से इरशाद की मौत हो गई जबकि दिलशाद भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम नगर मोहल्ले में इरशाद और दिलशाद, जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसमें दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर फायर कर दिया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इरशाद की मौत हो गई जबकि दिलशाद का इलाज चल रहा है.