उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग, एक की मौत - फायरिंग

यूपी के मेरठ जिले स्थित थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में शनिवार देर शाम दो पक्षों के मामूली विवाद में गोली चल गई. घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

मेरठ में फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत.

By

Published : Oct 27, 2019, 9:44 AM IST

मेरठ:थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर शाम श्याम नगर मोहल्ले में रहने वाले इरशाद और दिलशाद नाम के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ. विवाद के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी. गोली लगने से इरशाद की मौत हो गई जबकि दिलशाद भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी देते एसपी सिटी.

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम नगर मोहल्ले में इरशाद और दिलशाद, जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसमें दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर फायर कर दिया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इरशाद की मौत हो गई जबकि दिलशाद का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: मेरठ: गिफ्ट पैक में धमाका, 2 बच्चियां झुलसी

पहले दिलशाद को भी गोली लगने से घायल बताया गया था, लेकिन इलाज के दौरान सीटी स्कैन किया गया तो पता चला कि उसे फायर इंजरी नहीं है. जांच के बाद पता चला कि फायर करके भागते समय लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, उसी में गिरने से संभवतः उसे चोट आई है. दिलशाद को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
- अखिलेश नारायण, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details