मेरठ: रोहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
जाने पूरा मामला
मामला रोहटा थाना क्षेत्र के डूंगर गांव का है. बताया जा रहा है कि रविवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने कुछ लोगों को मुफ्त में शराब बांटी थी. शराब पीने के बाद कुछ ग्रामीणों की तबीयत खराब होने लगी. उन्हें उल्टी-दस्त और कम दिखायी देने की शिकायत होने लगी.
जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे. यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
सीएचसी प्रभारी ने दी जानकारी
सीएचसी प्रभारी डॉ. अमर सिंह ने बताया कि सीएचसी आए सभी मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पीड़ित सतीश का कहना है कि उन्हें गांव के ही सचिन ने शराब दी थी. जिसे पीने के बाद उनकी हालत खराब हुई. वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.