उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, शातिर अपराधी की एक करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क - मेरठ का समाचार

मेरठ के सदर बाजार थाना इलाके में गाड़ियों के कमला कहे जाने वाले सोतीगंज के कबाड़ियों पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सदर बाजार पुलिस ने सोतीगंज के शातिर अपराधी मन्नू उर्फ मईनुद्दीन कबाड़ी की 1.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी है.

शातिर अपराधी की एक करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
शातिर अपराधी की एक करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

By

Published : Jul 17, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 7:02 PM IST

मेरठः जिले के शातिर अपराधी की एक करोड़ रुपये की संपत्ति पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दी है. गाड़ियों के कमला कहे जाने वाले सोतीगंज के कबाड़ियों पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सदर बाजार पुलिस ने सोतीगंज के शातिर अपराधी मन्नू उर्फ मुईनुद्दीन कबाड़ी की 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है. पुलिस ने बताया कि मन्नू ने मुंडाली क्षेत्र के कुंढ़ला गांव में तीन हजार गज का प्लाट खरीदा था. पुलिस ने पहले मुनादी कराई और फिर प्रशासन का आदेश प्लाट पर चस्पा कर दिया.

कबाड़ी पर गैंगस्टर 14 (ए) के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने लिस्ट बनाई है, लेकिन 24 से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद भी इन कबाड़ियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी. क्यों कि कई कबाड़ियों से पुलिस की दोस्ती थी. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पहले अवैध काम करने वालों का सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों को हटाकर पुलिस लाइन में अटैच किया. इसके बाद कबाड़ियों पर कार्रवाई शुरू कराई. तीन दिन से पुलिस कबाड़ियों के यहां दबिश दे रही थी.

शातिर अपराधी की एक करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

इसे भी पढ़े- आपसी विवाद के चलते SSP से की सिपाही पत्नी की शिकायत, जांच हुई तो लपेटे में पति भी आया

सदर बाजार पुलिस ढोल बाजे लेकर मंडाली के कुंढला गांव में पहुंची और यहां संपत्ति कुर्क की. बताया गया कि दूध की डेयरी की आड़ में प्लाट में चोरी के गाड़ी काटने का काम चलता था. पुलिस का दावा है कि सोतीगंज में मन्नू ने चोरी और लूट के वाहन काटकर अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. आरोपी से कुर्क की गई संपत्ति में एक प्लाट (कीमत करीब 95 लाख), अनुबंधित बस (10 लाख), बाइक (75 हजार), स्कूटी (65 हजार) शामिल है. पुलिस की लिखा पढ़ी में बताया गया है कि ये कार्रवाई करीब दो महीने से चल रही थी. अब जाकर पुरी हुई है. पुलिस की इस कार्रवाई से चोरी की गाड़ी खरीदने और बेचने वाले कबाड़ियों में दहशत फैली है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details