मेरठः जिले के शातिर अपराधी की एक करोड़ रुपये की संपत्ति पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दी है. गाड़ियों के कमला कहे जाने वाले सोतीगंज के कबाड़ियों पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सदर बाजार पुलिस ने सोतीगंज के शातिर अपराधी मन्नू उर्फ मुईनुद्दीन कबाड़ी की 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है. पुलिस ने बताया कि मन्नू ने मुंडाली क्षेत्र के कुंढ़ला गांव में तीन हजार गज का प्लाट खरीदा था. पुलिस ने पहले मुनादी कराई और फिर प्रशासन का आदेश प्लाट पर चस्पा कर दिया.
कबाड़ी पर गैंगस्टर 14 (ए) के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने लिस्ट बनाई है, लेकिन 24 से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद भी इन कबाड़ियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी. क्यों कि कई कबाड़ियों से पुलिस की दोस्ती थी. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पहले अवैध काम करने वालों का सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों को हटाकर पुलिस लाइन में अटैच किया. इसके बाद कबाड़ियों पर कार्रवाई शुरू कराई. तीन दिन से पुलिस कबाड़ियों के यहां दबिश दे रही थी.