उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 5 हजार का इनामी आसिफ गिरफ्तार - मेरठ खबर

यूपी के मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस पुलिस मुठभेड़ में 5 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया है.

etv bharat
5 हजार का इनामी आसिफ गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2020, 11:40 AM IST

मेरठ: जिले में किठौर पुलिस और बदमाशों में बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 5 हजार का इनामी बदमाश आसिफ गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक बदमाश फरार हो गया है.

  • पूरा मामला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र से का है.
  • जहां पर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की माचरा गांव के जंगलों में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं.
  • इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुट गए.
  • उस दौरान आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की तो आत्मरक्षा में पुलिस में भी अभियुक्तों पर फायरिंग कर दी.
  • आसिफ नाम का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.

इसे भी पढ़ें- मेरठ: मौसम की मार से इस बार गेहूं की बुवाई पर मंडराया संकट

घायल आसिफ के ऊपर अलीगढ़ पुलिस ने भी 5000 का इनाम रखा हुआ था. वह काफी लंबे समय से वांछित भी चल रहा था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा और गोकशी करने के कई उपकरण भी बरामद कर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details