मेरठ: शुक्रवार को देर रात आयी रिपोर्ट में सिवाल खास का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव युवक ने गुरुवार को जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में अपनी डायलिसिस करायी थी. यह जानकारी सामने आने के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. शनिवार को जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट को सैनेटाइज करने के बाद अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है.
मेरठ में कोरोना पॉजिटिव युवक की हुई थी जिला अस्पताल में डायलिसिस
डायलिसिस यूनिट के स्टॉफ की रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना पॉजिटिव युवक की डायलिसिस जिला अस्पताल के जिस यूनिट में हुई वहां तैनात स्टॉफ के 8 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अब 5 दिन बाद फिर से इन सभी का टेस्ट कराया जाएगा.
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. पीके बंसल के मुताबिक डायलिसिस करते समय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया गया है. इसलिए किसी अन्य के कोरोना संक्रमित होने का खतरा नहीं है, फिर भी एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं.
डायलिसिस कराने आए युवक में पाया गया कोरोना पॉजिटिव
जिला अस्पताल में हर सप्ताह 22 लोगों की डायलिसिस की जाती है. सिवाल खास के युवक की भी डायलिसिस जिला अस्पताल में की जाती थी. डायलिसिस कराने के लिए इस बार जब वह पहुंचा. तब उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार देर रात कोरोना पॉजिटिव आई थी.