मेरठ: पुलिस की हिरासत से भाग रहा एक आरोपी मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया. आरोपी को पुलिस जेल भेजने से पहले मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी, इसी दौरान आरोपी ने सिपाही की पिस्टल छीनकप भागने की कोशिश की, जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती - मेरठ में एनकाउंटर
मेरठ में एक हत्यारोपी ने पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे दबोच लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
दरअसल दौराला थाना पुलिस की हिरासत से फरार हो रहा एक हत्यारोपी मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. आरोपी को थाना पुलिस जेल भेजने से पहले मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी।.आरोप है कि इसी दौरान उसने एक सिपाही की पिस्टल छीनकर उसे गोली मार भागने की कोशिश की. पुलिस ने घेराबंदी की और मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया.
सीओ दौराला जितेंद्र सरगम ने बताया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोहिया निवासी साकिब को पुलिस जेल भेजने से पहले डॉक्टरी के लिए लेकर जा रही थी. पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले में उसे गिरफ्तार किया था. घायल सिपाही सुधीर को मोदीपुरम एसडीएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.