मेरठ: जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में पड़ोस में रहने वाले युवक ने 10 साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया और मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, घटना के दौरान 10 वर्षीय बच्ची घर पर अकेली थी. उसके पिता किसी काम से दिल्ली गए हुए थे. सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे गांव का ही एक युवक दूध पिलाने के बहाने उसे घर से बुलाकर सुनसान जगह ले गया. जहां आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंच गए.