मेरठ: जिले के गंगा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश घायल हो गया. वहीं अंधेरे का फायदा उठा दूसरा बदमाश फरार हो गया. घायल बदमाश के पास से चोरी की बाइक समेत तमंचा बरामद हुआ है.
मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा फरार - encounter with police in meerut
जिले के गंगा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके का फायद उठा फरार हो गया.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.
पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल-
- जिले के गंगा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया.
- वहीं अंधेरे का फायदा उठा दूसरा बदमाश फरार हो गया.
- घायल बदमाश पर कई मुकदमों में फरार चल रहा था.
- पुलिस की गिरफ्त में आया घायल बदमाश का नाम नईम उर्फ बावला बताया जा रहा है.
- पुलिस ने घायल बदमाश को मेडिकल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.